लैंपस में जमा धान का शीघ्र उठाव सुनिश्चित करने का निर्देश
उपायुक्त ने अब तक जिले में हुए धान क्रय, पैक्सों में जमा धान की स्थिति तथा राइस मिलों द्वारा धान उठाव की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली.
दुमका. जिले में धान अधिप्राप्ति की प्रगति की समीक्षा को लेकर उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक की गयी. उपायुक्त ने अब तक जिले में हुए धान क्रय, पैक्सों में जमा धान की स्थिति तथा राइस मिलों द्वारा धान उठाव की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली. उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से धान क्रय की अद्यतन रिपोर्ट प्राप्त की और राइस मिलों द्वारा धान उठाव में आ रही बाधाओं पर चर्चा की. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि पैक्सों में आए धान का उठाव शीघ्र सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी परिस्थिति में किसानों को असुविधा न हो. उपायुक्त ने अधिक से अधिक किसानों को टैग करने का निर्देश दिया, ताकि वे लैंप्स के माध्यम से धान की बिक्री कर सकें. साथ ही धान अधिप्राप्ति से जुड़ी व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गयी. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पैक्सों में शत-प्रतिशत धान उठाव सुनिश्चित किया जाए. इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंडों के पैक्सों का नियमित भ्रमण करने एवं उठाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. इसी क्रम में उपायुक्त ने राशन वितरण व्यवस्था की भी समीक्षा की और पहाड़िया समुदाय को नियमित रूप से राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके उपरांत उज्ज्वला योजना की भी समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि योग्य लाभुकों को योजना से जोड़ने के लिए पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर जागरूकता बढ़ायी जाए और आवेदन भरवाए जाएं. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी बीडीओ सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
