मिथुुन नंदी व स्मिता हांसदा समेत छह को एजुकेशनल रॉकस्टार एचीवर्स अवार्ड
जिले के आठ प्रखंडों (दुमका, मसलिया, जरमुंडी, रानीश्वर, जामा, कठिकुंड, और दो अन्य) के 80 स्कूलों के शिक्षकों ने इसमें भाग लिया.
दुमका. भारती एयरटेल फाउंडेशन ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए दो श्रेणियों में छह शिक्षकों को ‘एजुकेशनल रॉकस्टार एचीवर्स अवार्ड’ से सम्मानित किया. दुमका जिले के आठ प्रखंडों (दुमका, मसलिया, जरमुंडी, रानीश्वर, जामा, कठिकुंड, और दो अन्य) के 80 स्कूलों के शिक्षकों ने इसमें भाग लिया. जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेंब्रम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा बनाए गए टीएलएम का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण रहा. प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रेणियों में क्रमशः तीन-तीन शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया. निर्णायक मंडल में शिशिर कुमार घोष, बीपीओ आलोकित कुमार और भारती एयरटेल फाउंडेशन से प्रशिक्षक हीरा पाठक शामिल थे. अवलोकनकर्ता बीईईओ कैलाशपति पात्र और शिक्षक संघ दुमका से श्याम किशोर सिंह गांधी थे. प्राथमिक विद्यालय श्रेणी में प्रथम पुरस्कार मिथुन नंदी (उत्क्रमित मध्य विद्यालय, तालडंगाल 1), द्वितीय कन्हैया प्रसाद (प्रावि, जयपुर) और तृतीय रुचिका (मध्य विद्यालय, कुरुआ) को मिला. उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रेणी में प्रथम स्मिता हांसदा (मध्य विद्यालय, लखीकुंडी), द्वितीय राजीव रंजन सिंह (उच्च विद्यालय, जरमुंडी 2) और तृतीय गायत्री राय (शास्त्री स्मारक विद्यालय, दुमका) को पुरस्कृत किया गया. श्री हेंब्रम ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किये. कार्यक्रम के सफल आयोजन में भारती एयरटेल फाउंडेशन के एकेडमिक मेंटर प्रवेश कुमार, राजर्षि चाकी, राहुल कुमार, वंदना सुरीन, अरुण कुमार उपाध्याय,अभिषेक कुमार का प्रयास काफी सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
