दुमका में 85 वर्ष के 25 बुजुर्गों की होम वोटिंग

दूसरे दिन शिकारीपाड़ा में 14 व गोपीकांदर में 11 ने किया होम वोटिंग

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:58 PM

दुमका. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर होम वोटिंग के तहत बुधवार को शिकारीपाड़ा में 14 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. होम वोटिंग कार्यक्रम के दूसरे दिन 85 प्लस मतदाता राजबांध के चारी स्वर्णकार, मानकी बीबी, सरसडंगाल के सूरी मरांडी , दिव्यांग मतदाता कजलादहा के महजदी बीबी सहित 14 मतदाताओं ने मतदान किया. प्रखंड में होम वोटिंग करने के लिए 85 प्लस व दिव्यांगजन के रूप में कुल 36 मतदाताओं को चिह्नित किया गया है. जिसमें मंगलवार व बुधवार को 28 मतदाताओं ने मतदान किया है़ मतदान कर्मियों के अलावा पंचायत सचिव रामजी प्रसाद साह, संबंधित बीएलओ आदि उपस्थित थे. इधर, गोपीकांदर प्रखंड पंचायत के सुरजुडीह, टायंजोर गोपीकांदर और खरोनी बाजार पंचायत में दूसरे दिन बुधवार को होम वोटिंग किया गया. चार पंचायतों में कुल 11 मतदाताओं ने होम वोटिंग किया. 11 मतदाताओं को मतदान करने के लिए दो टीम बनाई गई थी. दोनों ही टीम में शामिल पदाधिकारियों ने मतदाताओं के होम एड्रेस में जाकर मतदान कराया. इस दौरान संबंधित बीएलओ भी उपस्थित रही. 85 वर्ष से अधिक और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं ने होम वोटिंग किया. मतदाताओं ने होम वोटिंग करते हुए काफी खुश देखे गए. 87 वर्षीय मति हांसदा ने बताया कि वह घर पर मतदान कर काफी खुश है. जीवन में पहली बार घर पर मतदान किये है. पहले तो मतदान केंद्र नहीं जाने की स्थिति में उन्हें वोट डालना छोड़ देना पड़ जाता था. मतदाताओं को घर पर ही डाक मतपत्र उपलब्ध कराया गया. मतदाता अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट दिया. गोपीकांदर प्रखंड में कुल 21 ऐसे मतदाता थे जिन्हें सीनियर सिटीजन और दिव्यांग मतदाता में शामिल किया गया था. मंगलवार और बुधवार सभी 21 मतदाताओं का मतदान सफलता पूर्वक करा लिया गया है. दोनों ही मतदान टीम में सेक्टर पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी विकास कुमार, नोडल पदाधिकारी विशाल कुमार, कैमरा मैन और पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version