दुमका विधानसभा उप चुनाव : बसंत सोरेन सबसे आगे, जल्द हो सकती है उम्मीदवारी की घोषणा

दुमका विधानसभा में होनेवाले उप चुनाव को लेकर झामुमो तैयारी में जुट गया है. झामुमो कार्यसमिति की स्थगित बैठक में इस एजेंडे पर चर्चा होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर बैठक स्थगित हो गयी. सूत्रों के अनुसार बैठक में प्रत्याशी समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा के बाद फैसला लिया जाना था.

By Pritish Sahay | March 16, 2020 7:13 AM

रांची : दुमका विधानसभा में होनेवाले उप चुनाव को लेकर झामुमो तैयारी में जुट गया है. झामुमो कार्यसमिति की स्थगित बैठक में इस एजेंडे पर चर्चा होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर बैठक स्थगित हो गयी. सूत्रों के अनुसार बैठक में प्रत्याशी समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा के बाद फैसला लिया जाना था. झामुमो की ओर से दुमका सीट से बसंत सोरेन को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. पार्टी में इनका नाम सबसे आगे चल रहा है. राज्यसभा चुनाव में शिबू सोरेन को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद से बसंत सोरेन का नाम आगे चल रहा है. पार्टी के शीर्ष नेताओं की सहमति के बाद इन्हें प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा की जा सकती है.

हालांकि अभी तक निर्वाचन आयोग की ओर से दुमका सीट पर उपचुनाव को लेकर तिथि की घोषणा नहीं की गयी है. नियम के तहत दुमका में जून से पहले उपचुनाव हो जाना है. इधर चर्चा है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के पहले सप्ताह में चुनाव की घोषणा हो सकती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से दुमका सीट छोड़ने की वजह से यह सीट खाली हो गयी है. श्री सोरेन 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में बरहेट व दुमका पर जीत दर्ज की थी.

दुमका फिर बनेगी हॉट सीट : दुमका सीट एक बार फिर से हॉट सीट बन सकती है. इस सीट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ पार्टी की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए कोई कोर कसर छोड़ना चाह रही है. दुमका विधानसभा सीट पर 2005 और 2014 के चुनावों को छोड़ दें, तो 1980 से इस सीट पर झामुमो के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. 2005 में स्टीफन मरांडी ने निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए हेमंत सोरेन को हराया था. वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन भाजपा प्रत्याशी लुईस मरांडी से हार गये थे. 2019 के चुनाव में झामुमो की इस सीट पर वापसी हुई. हेमंत सोरेन ने लुईस मरांडी को 13 हजार से अधिक वोट से हराया था.

सरयू राय के आवास पहुंचे दीपक प्रकाश, मांगा समर्थन

रांची. राज्यसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी दीपक प्रकाश ने निर्दलीय विधायक सरयू राय से मुलाकात की़ रविवार को श्री प्रकाश उनसे मिलने डोरंडा स्थित उनके अावास पहुंचे और राज्यसभा चुनाव को लेकर समर्थन मांगा़ उन्होंने श्री राय से कहा कि चुनाव में उनका आशीर्वाद चाहिए़ श्री राय का कहना था कि यूपीए-एनडीए के दोनों प्रत्याशी चुनाव जीत रहे है़ं

वह जमशेदपुर में अपने कार्यकर्ताओं-समर्थकों से विचार-विमर्श करेंगे, उसके बाद फैसला लेंगे़ मुलाकात के बाबत श्री प्रकाश ने बातचीत को सकारात्मक बताया. कहा कि श्री राय सुलझे हुए राजनीतिक व्यक्तित्व है़ं वह सही निर्णय लेंगे़ श्री राय के साथ राजनीतिक व व्यक्तिगत संबंध रहा है़ राज्यसभा प्रत्याशी श्री प्रकाश के साथ सांसद सुनील सिंह व विधायक विरंची नारायण भी श्री राय से मिलने पहुंचे थे़

सरेंडर कर सकते हैं ढूल्लू, बन रही रणनीति : इधर चर्चा है कि एक मामले में फरार चल रहे भाजपा विधायक ढुल्लू महतो सरेंडर कर सकते है़ं पार्टी राज्यसभा चुनाव में एक भी वोट को लेकर जाेखिम लेना नहीं चाहती है़ श्री महतो को सरेंडर करा कर राज्यसभा चुनाव में वोटिंग का रास्ता निकाला जा सकता है़

Next Article

Exit mobile version