डीएमसीसी टीम ने चकाई टीम को 82 रन से हराया

छठा मुकाबला बासुकिनाथ बस स्टैंड स्थित खेल मैदान में डीएमसीसी और चकाई टीम के बीच खेला गया.

By ANAND JASWAL | January 9, 2026 9:12 PM

बस स्टैंड में रिंकू अभिषेक टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन प्रतिनिधि, बासुकिनाथ रिंकू अभिषेक टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का छठा मुकाबला बासुकिनाथ बस स्टैंड स्थित खेल मैदान में डीएमसीसी और चकाई टीम के बीच खेला गया. इसमें डीएमसीसी टीम 82 रन से विजयी रही. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएमसीसी-11 की टीम 18 ओवर पांच गेंद में 180 पर आलआउट हो गयी. चकाई टीम के गेंदबाज समर ने चार ओवर में 20 रन देकर पांच विकेट, विशु ने तीन ओवर में 38 रन देकर दो विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चकाई-11 की टीम महज 15.3 ओवर में 98 रन पर सिमट गयी. शानदार बल्लेबाजी के लिए डीएमसीसी टीम के सुमित कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि विभूति भूषण तिवारी, मनोज पंडा, सुबोध पंडा के द्वारा पुरस्कार दिया गया. मौके पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है