हंसडीहा-महगामा हाईवे से कनेक्टिंग रोड निर्माण की मांग, डीसी को ज्ञापन
रामगढ़ से गंगवारा तक के सड़क की दूरी 19 किलोमीटर है. रामगढ़ से गंगवारा मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रामगढ़. प्रखंड के छोटी रण बहियार पंचायत के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन भेज कर हंसडीहा-महगामा हाईवे पर अवस्थित गंगवारा हाट के पास हाईवे को जोड़ने के लिए कनेक्टिंग रोड के निर्माण की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रखंड के कुशमाहा के पास से रामगढ़-गोड्डा मुख्य सड़क को गंगवारा हाट के पास हंसडीहा-महगामा हाईवे से जोड़ने वाली सड़क गुजरने वाले वाहनों एवं यात्रियों के लिए कनेक्टिंग रोड का निर्माण नहीं किया गया है. हाईवे से कनेक्टिंग सड़क का निर्माण गंगवाड़ा से तीन किलोमीटर दूर घटवाली चौक पर हुआ है. रामगढ़ से गंगवारा मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि रामगढ़ से गंगवारा तक के सड़क की दूरी 19 किलोमीटर है. दुमका जिले के रामगढ़ तथा गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड के दर्जनों गांव के लोग इस सड़क का प्रयोग करते हैं. कुशमाहा, बदरा, बांझी, बारा, बडी रणबहियार, सरमुडिया, ढोलकट्टा, धोबनी, नया टीकर, ठाड़ी, मडगामा, सूढी गम्हरिया, पंच पहाड़, मकरा, पण्डुआ जैसे गांव के लोगों के लिए आवागमन का मुख्य मार्ग यही सड़क है. गंगवारा में लगने वाली साप्ताहिक हाट के महागामा-हंसडीहा हाईवे के दोनों ओर लगती है. इसके अलावा गंगवारा पंचायत भवन, भारतीय स्टेट बैंक की गंगवारा शाखा, गंगवारा मध्य विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र आदि हाईवे के दूसरी तरफ अवस्थित हैं. लेकिन गंगवारा में हाईवे के लिए कनेक्टिंग पथ नहीं बनाया गया है, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने सामूहिक आवेदन देकर उपायुक्त से गंगवारा में हाईवे से कनेक्टिंग पथ निर्माण कराने की मांग की है. आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में रितेश साह, प्रभात जायसवाल, संजीव जायसवाल, गोपाल कुमार, रूपेश कुमार, गुरु मुर्मू, मनीष मंडल, अमर जायसवाल, सुरेश मंडल, मनोज जायसवाल, हरि यादव, नागेश्वर राय, दयानंद साधु, रामलाल मुर्मू, रुपाली मुर्मू, महावती मुर्मू, अशोक जायसवाल, उमेश जायसवाल, श्रवण जायसवाल, संदीप कुमार, नीरज जायसवाल, जनार्दन मंडल, दिलीप मंडल, भारत ठाकुर, उत्तम साधु, आनंद कुमार, गुटुल मंडल आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
