इंजीनियरिंग कॉलेज में बन रहा काउंटिंग हॉल, डीसी ने कमियों को समय से पहले दुरुस्त करने का दिया निर्देश

चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और सुव्यवस्थित तरीके से क्रियान्वित करने के लिए उन्होंने कर्मियों को चिह्नित करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया

By Prabhat Khabar | May 21, 2024 3:47 PM

दुमका. एक जून को दुमका में संपन्न होने वाले मतदान के उपरांत स्ट्रांग रूम इंजीनियरिंग कॉलेज दुमका में बनाया जायेगा और चार जून को मतगणना के लिए मतगणना कक्ष यानी काउंटिंग हाल वहीं बनाया जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने मंगलवार को लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर इंजीनियरिंग कॉलेज में बने काउंटिंग हॉल का निरीक्षण किया. चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और सुव्यवस्थित तरीके से क्रियान्वित करने के लिए उन्होंने कर्मियों को चिह्नित करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने काउंटिंग हॉल में मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया तथा उसे समय से पहले दुरुस्त करने का निर्देश दिया. हॉल में लाइटिंग की पूर्ण व्यवस्था, सुरक्षाबलों के रहने के लिए की जाने वाली सभी आवश्यक सुविधाएं, कॉलेज परिसर की सफाई सहित अन्य जरूरी कार्यों को समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर निदेशक डीआरडीए जावेद अनवर इदरीशी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version