डीसी व एसपी ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

आदिवासी आदिवासी स्वाभिमान और संघर्ष के प्रतीक हैं बिरसा मुंडा : डीसी

By SANJEET KUMAR | November 15, 2025 10:47 PM

गोड्डा. भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जिला मुख्यालय स्थित कदबा टोला में उनका जयंती समारोह श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया. इस अवसर पर उपायुक्त अंजली यादव, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार, डीडीसी दीपक कुमार दूबे, एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, भू-अर्जन पदाधिकारी रितेश जयसवाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश कुमार पूर्णेन्दु, जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अभय कुमार झा, जिला परिवहन पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया, जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद प्रसाद अग्रवाल तथा जिला कल्याण पदाधिकारी सुधीर प्रसाद चौधरी ने संयुक्त रूप से प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और माल्यार्पण कर नमन किया. उपायुक्त अंजली यादव ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा आदिवासी स्वाभिमान और संघर्ष के प्रतीक हैं. उन्होंने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए जनजागरण किया. अन्याय के विरुद्ध सशक्त लड़ाई लड़ी. डीसी ने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम सभी उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए समाज निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं. नगरवासियों ने भी अर्पित किए श्रद्धासुमन बिरसा मुंडा की जयंती पर नगर के कई लोगों ने भी कदवा टोला स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. सेवानिवृत शिक्षक कमला कांत यादव, राजेश झा, पवन झा, नितेश सिंह, बंटी, कृष्ण कन्हैया, संजय टेकरीवाल, आशीष यादव, अमित रॉय, शिवेश वर्मा, अनिल साह, प्रफुल्ल पुष्प, रोहित वर्मा, जीतू सिंह तथा गौतम कुमार ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये. कार्यक्रम शांतिपूर्ण और गरिमापूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है