साइबर ठगी के लिए जुटे चार युवक गिरफ्तार, कार व पल्सर बाइक, पांच मोबाइल भी जब्त

टसएप्प पर लिंक भेजकर कर लेते थे मोबाइल को हैक, पलक झपकते दूसरे एकाउंट में करते थे पैसे ट्रांसफर

By RAKESH KUMAR | April 5, 2025 11:25 PM

दुमका. जिले के सरैयाहाट थाना पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को धर दबोचा है. इनमें छोटू कुमार मंडल व राहुल कुमार मंडल सरैयाहाट के क्रमश: रौंधिया व मंडलडीह का, बादल कुमार मंडल दुमका सदर प्रखंड के मालभंडारो का व विश्वेश्वर मंडल उर्फ अभिषेक मंडल रामगढ़ प्रखंड के दामोडीह का रहनेवाला है. इनके पास से पांच मोबाइल, स्वीफ्ट कार व पल्सर बाइक भी बरामद किये गये हैं, जिनका इस्तेमाल वे कहीं आने-जाने के लिए करते थे. दरअसल सरैयाहाट थाना पुलिस को सूचना मिली कि मंडलडीह के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास तीन-चार लड़के साइबर अपराध की नीयत से एकत्रित हुए हैं. वहां पहुंचते ही पुलिस को देखकर चारो भागने लगे. उन्हें दौड़ाते हुए पकड़ लिया गया. कड़ाई से पूछताछ पर चारों ने साइबर ठगी के धंधे में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि कैसे वे लोग संगठित होकर यह फ्रॉड करते हैं और लोगों को चूना लगाते हैं. बताया कि उनलोगों के पास से बरामद सभी सिमकार्ड को उनलोगों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर प्राप्त किया हुआ है. वे जिन खातों में ठगी का पैसा भेजते हैं, उन खाते को बीस प्रतिशत की हिस्सेदारी में संचालित किया जा रहा है. बताया कि वे लोग बैंक का कर्मचारी, मैनेजर, सीनियर अधिकारी बनकर लोगों से फोन पर बात करते हैं और झांसे में लेकर क्रेडिट कार्ड का लिमिट अपडेट, आधार कार्ड में सुधार और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. इसके लिए वाटसएप्प पर लिंक भेजकर मोबाइल को हैक कर लेते थे और पलक झपकते दूसरे एकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर लेते थे. ठगी का पैसा कभी ये अपने खाते में नहीं लेते थे. बीएनएस की धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(1) व 111, आइटी एक्ट की धारा 65 (सी) व 66 (डी) तथा टेलीकम्युनिकेशन एक्ट 2023 की धारा 42 (3) ई के तहत चारों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. छापेमारी में ये चीजें हुई हैं बरामद : स्वीफ्ट कार, नंबर जेएच 17 जेड 0930, पल्सर मोटरसाइकिल, नंबर- जेएच 04 डब्लयू 8753 और पांच मोबाइल इनकी हुई है गिरफ्तारी : – छोटू कुमार मंडल, 19 वर्ष, पिता-परमानंद मंडल, रौंधिया, सरैयाहाट – राहुल कुमार मंडल, 22 वर्ष, पिता-मुकेश मंडल, मंडलडीह, सरैयाहाट – बादल कुमार मंडल, 20 वर्ष, पिता शैलेंद्र मंडल, मालभंडारो, दुमका मुफ्फसिल – विशेश्वर उर्फ अभिषेक मंडल, 22 वर्ष, पिता-जागेश्वर मंडल, दामोडीह, रामगढ़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है