पुण्यतिथि पर याद किए गए संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर
विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सिविल सोसायटी के सदस्यों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
दुमका नगर. संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक संगठनों ने महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया. लोगों ने शहर के डीसी चौक स्थित डॉ आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों और उनके द्वारा किए गए संविधान निर्माण को भी याद किया गया. सिविल सोसायटी दुमका द्वारा माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. उक्त अवसर पर सिविल सोसायटी दुमका के अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, उपाध्यक्ष प्रेम केशरी, सचिव संदीप कुमार जय बमबम, राजेश कुमार राउत, अशोक कुमार राउत, प्रमोद जायसवाल, बसंत कुमार टुडु, निलेश कुमार झा मिंटू, विजय कुमार, मुकेश कुमार, संजय केशरी आदि मौजूद थे. कांग्रेसियों ने बाबा साहेब के चित्र पर चढ़ाये पुष्प : कांग्रेस भवन दुमका में बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष स्टीफन मरांडी ने की. इस अवसर पर भारतीय संविधान के शिल्पकार और समाज सुधारक बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा उनके विचारों और योगदान को स्मरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेश राम चंद्रवंशी, दुमका प्रखंड अध्यक्ष सुनील किस्कू, जरमुंडी प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, मिथिलेश कुमार मिश्रा, दशरथ मंडल, हरिपुर पंचायत अध्यक्ष ज्योतिष नेल्सन मुर्मू, प्रवीण सोरेन, बसंत सोरेन, बापी, मिट्टू यादव सहित कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे. राजद कार्यकर्ताओं ने किया प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित : राजद के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अमरेंद्र यादव के नेतृत्व में डीसी चौक स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहेब संविधान निर्माता के साथ-साथ दलित, पिछड़े और वंचित समाज के अलावा महिलाओं के हक और अधिकार के प्रति अपनी अवाज को बुलंद करते थे. आज हमें उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है. वो एक महान समाज सुधारक के रूप में जाने जाते थे. इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जमील अख्तर, आदिवासी नेता पानेशल मुर्मू, उपेंद्र मंडल, सरैयाहाट प्रखंड अध्यक्ष राकेश यादव, जामा प्रखंड अध्यक्ष रामसुंदर पंडित, जरमुंडी प्रखंड अध्यक्ष गणेश भंडारी, रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष राजेश रंजन यादव, इसारुद्दीन अंसारी, दिनेश मिश्रा, राजेंद्र गुप्ता, शेष यादव, विनय प्रसाद, पंचानंद यादव, पंकज यादव, विजय भंडारी मौजूद थे. सफाई कर्मचारियों ने संविधान निर्माता को किया नमन : सफाई कर्मचारी संघ जिला दुमका के बैनर तले जिलाध्यक्ष संजीव कुमार राम और जिला सचिव विजय कुमार दास के नेतृत्व में सफाई कर्मचारी द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया. बाबा साहेब अमर रहे, संविधान निर्माता अमर रहें.. के नारे लगाए गए. इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष बैजू हरि, दिलीप हरि, मो गोलू, अजीत पंजियारा, पिंटू हरि आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
