कांग्रेस प्रत्याशी ने विभिन्न गांवों में किया जनसंपर्क

हंसडीहा में मंगलवार को लोगों ने गोड्डा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव का जोरदार स्वागत किया

By Prabhat Khabar Print | May 14, 2024 8:51 PM

हंसडीहा. हंसडीहा में मंगलवार को लोगों ने गोड्डा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव का जोरदार स्वागत किया. श्री यादव ने कहा कि वे हर समय उनके बीच रहते हैं. पर, जो जीत के बाद कभी उनसे नहीं मिलते हैं, उन्हें इस बार नकारने की जरूरत है. जनसंपर्क के क्रम में वे बारीडीह, बबनखेता, हंसडीहा के गोड्डा रोड, मुस्लिम टोला, दुमका रोड के साथ पगवारा दुर्गा मंदिर पहुंचे. जहां हर जगह काफी संख्या में लोगों का मौजूदगी था. वहीं मौके पर रामदिवस जायसवाल, अख्तर हुसैन, बंगाली चौधरी, सुनील जायसवाल, सुमन वर्मा, अरुण जायसवाल, सूरज साह, कृष्णमोहन जायसवाल, राजीव जायसवाल, श्रवण वर्मा, मदन जायसवाल, सतीश यादव, टुन्नी अंसारी, सुबोध यादव, पवन वर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version