शिक्षकों को दी गयी बच्चों के कौशल विकास की ट्रेनिंग

जिले के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षकों के लिए गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 7:26 PM

संवाददाता, दुमका जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान डायट दुमका में प्राचार्य आशीष कुमार हेंब्रम के निर्देशन में जिले के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षकों के लिए गैर आवासीय सामाजिक भावनात्मक कौशल का विकास प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. सभी प्रखंडों से 15-15 शिक्षकों ने भाग लिया. शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य मधुश्री कुमारी व सभी संकाय सदस्यों, प्रशिक्षकों ने सम्मिलित रूप से किया. विषय प्रवेश डायट संकाय सदस्य प्रियंकर परमेश ने किया. कहा कि शिक्षकों की जिम्मेदारी आदर्श नागरिक के निर्माण की है. बच्चों में सामाजिक भावनात्मक कौशल के विकास के बिना या संभव नहीं हो पायेगा. बचपन से ही उनमें नैतिकता, ईमानदारी, सामाजिकता व देखभाल के गुणों की नींव डालना जरूरी है. प्रभारी प्राचार्य मधुश्री कुमारी ने शिक्षकों से बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ चरित्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया. प्रशिक्षण में शिक्षकों को कक्षा में एसआइएल को कैसे लागू किया जाये. इसके संबंध में बताया कि बच्चों में एकाग्रता के विकास के लिए काम करेंगे. स्कूल में हम सुरक्षित वातावरण का निर्माण करेंगे. बच्चों की भावना को समझना होगा. साथी और समूह कार्य को बढ़ावा देना होगा. करुणा व कृतज्ञता के भाव को बढ़ावा देना, बच्चों को बातचीत का अवसर देना, माइंडफूलनेस की गतिविधियां करना, कला के माध्यम से अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना एवं बच्चों को एक सामान्य लक्ष्य की ओर काम करना सीखना होगा. पीपीटी, उदाहरण एवं गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षकों ने कार्यशाला को काफी रोचक बनाया. कार्यशाला के सफल संचालन में सदस्य किशोर कुमार मंडल, सुब्रत गोराई , रेखा साव, कृष्णा कुमारी, प्रकाश हेंब्रम, प्रियंकर परमेश, हर्ष जोहार टीम के अजीत मिश्रा विमल कुमार ,अभिक गांगुली, पूजा, सुषमा पूनम, लिपिक संतोष कुमार एवं सनातन टुडू की उल्लेखनीय भूमिका रही. कार्यशाला में प्रतिभागी शिक्षक के रूप में चूड़का बेसरा, शशिकांत गुप्ता, कैलाश महतो, राजीव रंजन, नयनतारा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version