दलीय आधार पर निकाय चुनाव कराने बासुकिनाथ में भाजपाइयों ने किया धरना-प्रदर्शन

पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने कहा कि झारखंड की गठबंधन सरकार हर मोर्चे पर विफल है. राज्य में केवल भ्रष्टाचार चल रहा है.

By BINAY KUMAR | January 7, 2026 4:01 AM

बासुकिनाथ. नगर निकाय चुनाव शीघ्र कराने, दलीय आधार और ईवीएम से चुनाव कराने की मांग को लेकर भाजपा के नेता व कार्यकर्ता नगर पंचायत बासुकिनाथ के समक्ष मंगलवार को धरना-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष निवास मंडल, जिलाध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद व पूर्व नपं अध्यक्ष पूनम देवी उपस्थित थीं. नपं प्रशासक सागेन हेंब्रम को राज्यपाल के नाम मांग पत्र सौंपा. पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने कहा कि झारखंड की गठबंधन सरकार हर मोर्चे पर विफल है. राज्य में केवल भ्रष्टाचार चल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निकाय चुनाव नहीं कराए जाने से अधिकारी बेलगाम होकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं. जनप्रतिनिधियों के अभाव में नगर निकायों की स्थिति बदतर बनी हुई है. पदाधिकारियों की मनमानी से आम जनता परेशान है. प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा ने कहा कि बार-बार चुनाव टालने और अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार करने के कारण जनता को सही विकास और प्रतिनिधि चुनने का अधिकार नहीं मिल रहा है. हेमंत सरकार को जनभावनाओं से कुछ लेना-देना नहीं. विधानसभा चुनाव में दो बार लुभावने वादों के सहारे जीत दर्ज करने वाली झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार जनता को बार-बार केवल धोखा दे रही है. हेमंत सरकार ने पंचायत चुनाव को बिना पिछड़ों के आरक्षण दिए कराकर पिछड़ा समाज की हकमारी की और ट्रिपल टेस्ट के नाम पर दो वर्षों से निकाय चुनाव टालती रही. हेमंत सरकार की मंशा बैलेट के माध्यम से पदाधिकारियों को टूल्स बनाकर निकाय चुनाव में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की है. भाजपा यह मांग करती है कि राज्य के नगर निगम चुनाव को अविलंब दलीय आधार पर कराने की अनुशंसा राज्य सरकार करे और चुनाव की तिथि घोषित करे. दलीय आधार पर चुनाव होने से राजनीतिक दल के कार्यकर्ता के रूप में समाज की सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं के अनुभव और क्षमता का लाभ जनता को मिलता है. मौके पर विश्वम्भर राव, मिथिलेश झा, मुरली मंडल, बैद्यनाथ पांडे, स्वरूप सिन्हा, शैलेश राव, मनोज शाह, रंजीत पांडे, संदीप पांडे, जयप्रकाश शर्मा, मनोरमा देवी, आनंदी देवी झा, कुंदन देवी, रूपेश मंडल, दीपांशु कुमार, कार्तिक राव, मनमोहन झा, राजेश गुप्ता, सुनीता देवी, सुनील सिन्हा, गुड्डू सिन्हा, प्रवीण सिंह, नरेश पांडा, रमेश मिश्रा, सोनू दत्ता, जयकिशोर साह, पप्पू सिंह, देवानी राय, आनंदी मांझी, निर्मल मांझी, जर्मन सेन, केशव गुप्ता, अरुण राय, देवनारायण यादव, महिवाल मंडल, घनश्याम पंडित, सुबोध मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है