मधुमक्खियों के हमले से भाजपा मंडल महामंत्री की मौत
जरमुंडी थानान्तर्गत बलाथर गांव में मधुमक्खियों के हमले से 55 वर्षीय दिवाकर यादव की मौत हो गयी. वह बलाथर गांव के रहनेवाले थे. भाजपा मंडल के महामंत्री थे. परिजनों ने बताया कि किसी काम से दूसरे गांव गये थे. वहां से लौटने के दौरान हादसा हो गया. इसी बीच मधुमक्खियों के झुंड ने उसपर हमला कर दिया.
दुखद. जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलाथर की घटना, कार्यकर्ताओं ने जतायी संवेदना प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थानान्तर्गत बलाथर गांव में मधुमक्खियों के हमले से 55 वर्षीय दिवाकर यादव की मौत हो गयी. वह बलाथर गांव के रहनेवाले थे. भाजपा मंडल के महामंत्री थे. परिजनों ने बताया कि किसी काम से दूसरे गांव गये थे, इसी बीच मधुमक्खियों के झुंड ने उसपर हमला कर दिया. इसके बाद वह अपना बचाव करने के लिए तड़पते हुए इधर-उधर भागने लगे. आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक वह मधुमक्खियों के हमले से अचेत होकर गिर पड़े, जिससे उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी जरमुंडी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृत घोषित करते ही स्वजन दहाड़ मार कर रोने लगे. इस दौरान पास-पड़ोस के लोगों ने उन्हें ढांढस बंधाया. बाद में शव को उनके निजी आवास पर बलाथर गांव ले जाया गया, जहां उनका पार्थिव शरीर बीजेपी के झंडे में लिपटकर श्मशान तक ले जाया गया. सूचना मिलने के बाद पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद गांव पहुंचे, मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाया. मौके पर जिला अध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद, महिला मोर्चा के मनोरमा देवी, पूनम देवी, रणजीत पांडेय, स्वरूप सिन्हा, संदीप पांडेय, सुभाष राव आदि ने शोक व्यक्त करते हुए उनके आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
