सरैयाहाट. थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैयाहाट–गादीझोपा सड़क पर धावाटांड़ गांव के पास शनिवार देर शाम एक बाइक सवार के पुलिया के नीचे गिर जाने से उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान मंडलडीह गांव निवासी 30 वर्षीय नीतीश शर्मा के रूप में हुई है. रविवार को ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में पड़े युवक को सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार नीतीश शर्मा पेशे से वेल्डर था और सरैयाहाट थाना क्षेत्र के पदुवाडीह गांव स्थित एक वेल्डिंग दुकान में काम करता था. वह प्रतिदिन की तरह शनिवार शाम काम खत्म कर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान धावाटांड़ के पास तीखे मोड़ का अनुमान नहीं लग पाने के कारण उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर गयी. हादसे के बाद वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश पड़ा रहा और रात भर घटनास्थल पर ही रहा. इधर, देर शाम तक नीतीश के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने दुकान मालिक से पूछताछ की, जहां से पता चला कि वह समय पर दुकान से निकल चुका था. इसके बाद परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. मोबाइल पर कॉल करने पर घंटी बजती रही, पर कोई जवाब नहीं मिला. रविवार को घटनास्थल से गुजर रहे एक व्यक्ति ने पुलिया के पास मोबाइल की घंटी सुनी. आसपास देखने के बाद उसने पुलिया के नीचे झांककर देखा, जहां एक युवक बाइक सहित घायल अवस्था में पड़ा था. मानवता के नाते उसने युवक के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे तो युवक की पहचान नीतीश शर्मा के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. आशंका जतायी जा रही है कि अंधेरा होने के कारण किसी राहगीर की नजर उस पर नहीं पड़ी और समय पर इलाज न मिलने से उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका भी जतायी है. पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
