पहली सेमीफाइनलिस्ट बनी बीडीएस, दूसरे दिन हुए तीन मुकाबले

राजीव एंड ज्ञानदीप मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट. दिन भर चले तीन मैचों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने शानदार खेल का परिचय दिया.

By BINAY KUMAR | December 2, 2025 11:24 PM

काठीकुंड. राजीव एंड ज्ञानदीप मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत मंगलवार को कुल तीन मुकाबले खेले गये. दिन भर चले तीन मैचों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने शानदार खेल का परिचय दिया. वहीं दर्शकों ने भी मैचों का भरपूर आनंद उठाया. पहला मुकाबला असलम इंटरप्राइजेज और ब्लैक ममा दुमका के बीच खेला गया. टॉस जीतकर असलम इंटरप्राइजेज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 137 रन का मजबूत लक्ष्य रखा. टीम की ओर से जयदेव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 53 रन की पारी खेली. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लैक मामा की टीम दबाव झेल न सकी और पूरी टीम 112 रन ही बना पायी. गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले सचिन को तीन महत्वपूर्ण विकेट झटकने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. दूसरा मुकाबला बीडीएस और जोजो बूटा के बीच हुआ. बीडीएस के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. टीम ने संघर्षपूर्ण खेल दिखाते हुए 83 रन का लक्ष्य रखा. बल्लेबाजी में आरिफ 17 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोरर रहे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोजो बूटा की टीम निर्धारित ओवरों में केवल 63 रन ही बना सकी. गेंद और बल्ले से अहम योगदान देने वाले कृष को उनकी दो विकेट की उपलब्धि और 10 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गयी. दिन का तीसरा और पहला क्वार्टर फाइनल मैच असलम इंटरप्राइजेज और बीडीएस के बीच खेला गया. मैच की शुरुआत बीडीएस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी से की. टीम के बल्लेबाज नजरुल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 79 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम ने 12 ओवर में 137 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में उतरी असलम इंटरप्राइजेज की टीम ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन मध्य क्रम लड़खड़ा गया और टीम 12 ओवर में 107 रन ही बना सकी. इस मैच में उत्कृष्ट और विस्फोटक प्रदर्शन करने वाले नजरुल को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया. मैचों के दौरान खिलाड़ियों के अद्भुत प्रदर्शन ने क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित कर दिया. आयोजन समिति ने बताया कि आने वाले मुकाबले और भी अधिक प्रतिस्पर्धात्मक और दिलचस्प होने वाले हैं. दर्शकों में टूर्नामेंट को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है