नहर के पानी में डूबने से वृद्ध की मौत

नहर के पानी में डूबने से वृद्ध की मौत

By ANAND JASWAL | April 14, 2025 9:18 PM

प्रतिनिधि, रानीश्वर मसानजोर थाना क्षेत्र के नुड़ुईबाथान गांव के समीप सोमवार दोपहर मयुराक्षी बायां तट मुख्य नहर में एक वृद्ध की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के ही 70 वर्षीय सुनीराम मुर्मू के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुनीराम मुर्मू दोपहर करीब ढाई बजे नहर में नहाने गये थे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और तेज बहाव में बह जाने के कारण डूबकर उनकी मृत्यु हो गयी. बताया जा रहा है कि वह प्रतिदिन चापाकल के पानी से स्नान किया करते थे, लेकिन इस दिन वे नहर में नहाने चले गये. काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की और इसकी सूचना मसानजोर थाना को दी. नहर का पानी बंद कराने के बाद दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे उनका शव बरामद किया गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है