एबीवीपी ने बाबा साहेब को पुण्यतिथि पर किया स्मरण, दिया ज्ञानवर्धक संदेश
छात्रों से आग्रह किया कि वे उनकी शैक्षणिक यात्रा और जीवन संघर्ष से प्रेरणा लें, क्योंकि आंबेडकर शिक्षा को सबसे शक्तिशाली हथियार मानते थे.
दुमका नगर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) दुमका इकाई द्वारा भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन रसिकपुर स्थित एसके मंडल की गणित कक्षा में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. छात्रों की उपस्थिति में उनके जीवन, संघर्ष, सामाजिक सुधारों और राष्ट्र के प्रति अमूल्य योगदान को विस्तार से याद किया गया. एबीवीपी पदाधिकारियों ने छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ आंबेडकर की विचारधारा, शिक्षा के प्रति उनकी निष्ठा और संविधान निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की. नगर उपाध्यक्ष जितेंद्र झा ने कहा कि आंबेडकर न केवल समाज सुधारक थे बल्कि एक महान अर्थशास्त्री, विधिवेत्ता और संविधान निर्माता भी थे. उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे उनकी शैक्षणिक यात्रा और जीवन संघर्ष से प्रेरणा लें, क्योंकि आंबेडकर शिक्षा को सबसे शक्तिशाली हथियार मानते थे. भारतीय संविधान की प्रस्तावना, मौलिक अधिकार और नागरिक कर्तव्यों पर भी प्रकाश डालते हुए छात्रों को समानता, स्वतंत्रता और न्याय के मूल सिद्धांतों को अपनाने की प्रेरणा दी गयी. नगर सह मंत्री अमन शाह ने कहा कि डॉ आंबेडकर का संघर्ष पूरे समाज में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, तर्कशीलता और मानवीय गरिमा स्थापित करने के लिए था. गणित की कक्षा में कार्यक्रम आयोजित करने के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए बताया गया कि आंबेडकर सभी विषयों को समान महत्व देने और संतुलित शिक्षा को राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यक मानते थे. एसके मंडल ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में मेहनत, लगन और बड़े लक्ष्यों को पाने की प्रेरणा जगाते हैं. उपस्थित छात्रों ने इसे अत्यंत प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक बताया. कार्यक्रम में जिला संयोजक अभिषेक गुप्ता, मैथेमेटिक्स क्लासेस के संस्थापक एसके मंडल, जिला उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार, नगर सह मंत्री अमन कुमार, अनुज कुमार राय, निखिल राज सिंह, आयुष वत्स, गुड्डू मंडल और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
