मुख्यमंत्री का पुतला जलाया

आक्रोश. निर्दोष छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र सरकार की तानाशाही रवैया बरदाश्त नहीं : छात्र संघ दुमका : छठी जेपीएससी पीटी के रिजल्ट से असंतुष्ट अभ्यर्थियों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान रांची में झारखंड लोक सेवा आयोग के सामने लाठीचार्ज की घटना के विरोध में मंगलवार को दुमका […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 29, 2017 6:03 AM

आक्रोश. निर्दोष छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र

सरकार की तानाशाही रवैया बरदाश्त नहीं : छात्र संघ
दुमका : छठी जेपीएससी पीटी के रिजल्ट से असंतुष्ट अभ्यर्थियों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान रांची में झारखंड लोक सेवा आयोग के सामने लाठीचार्ज की घटना के विरोध में मंगलवार को दुमका में एसपी कॉलेज छात्र संघ ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. पुतला दहन कर रहे छात्रों ने कहा कि जेपीएससी कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे निर्दोष छात्रों पर पुलिसिया बर्बरता की यह पराकाष्ठा थी. घटना सरकार की मानसिकता दर्शाने के लिये काफी है. छात्रों ने कहा कि सरकार का रवैया तानाशाही है,. जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. जिनके इशारे पर लाठी चार्ज,
आंसू गैस एवं गोलियां चलाने का काम किया गया. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की के साथ अभद्र व्यवहार को छात्रों ने सरकार की गुंडागर्दी करार दिया. कहा कि इस घटना से संतालपरगना के छात्रों में भी काफी आक्रोश व्याप्त है. छात्रों ने आरक्षण रोस्टर के पालन करते हुए पुन: रिजल्ट प्रकाशन की मांग की. इस अवसर पर श्यामदेव हेम्ब्र, एसके बास्की, फ्रांसिस टुडू, मुन्ना टुडू, संजय हांसदा आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version