रामगढ़ सीएचसी के स्वास्थ्य मेले में 886 लोगों की हुई चिकित्सा

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम प्रसाद ने कहा कि प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य गरीब, असहाय एवं सुदूर दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराना है.

By BINAY KUMAR | January 10, 2026 11:15 PM

रामगढ़. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ के परिसर में शनिवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, प्रमुख बाबू लाल मुर्मू तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रामप्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम प्रसाद ने कहा कि प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य गरीब, असहाय एवं सुदूर दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराना है. प्रमुख बाबू लाल मुर्मू ने कहा कि ऐसे आयोजन का उद्देश्य आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को ग्राम स्तर पर पहुंचाने में स्वास्थ्य सहियाओं की भूमिका की सराहना की. जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल ने कहा कि झारखंड में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि 108 एंबुलेंस की शिकायत दूर कर एंबुलेंस की सेवा को जल्द से जल्द बहाल किया जाना चाहिए. व्यक्ति की जान बचाना चिकित्सकों का सबसे बड़ा धर्म है. उन्होंने रामगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा दी जा रही बेहतर सुविधाओं के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना की. कहा कि प्रत्येक पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण उनकी प्राथमिकता है. प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में मुख्य रूप से आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड, आयोडीन जांच, आयुष चिकित्सा, अंधापन एवं ईएनटी रोग, गैर संचारी रोग, संचारी रोग, एमसीडी, एनसीडी, परिवार नियोजन, मलेरिया, कालाजार, फाइलेरिया, टीबी, कुष्ठ, किशोरी स्वास्थ्य, मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य, लैब जांच, दवा वितरण, पुरुषों एवं महिलाओं के लिए बाह्य चिकित्सा, सूचना, शिक्षा, संचार, पुरुष तथा महिला निबंधन काउंटर लगाए गए थे. स्वास्थ्य मेला में प्रमुख बाबूलाल मुर्मू सहित सभी अतिथियों ने अपना हेल्थ चेक-अप भी करवाया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में 886 लोगों की स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें आवश्यक दवाएं भी दी गयी. कार्यक्रम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संदीप कुमार मण्डल, डॉ सिसिली प्रभा हेम्ब्रम, डॉ मोनिका सहित एएनएम, ज़ीएनएम, स्वास्थ्य सहिया, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा कई ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है