दुमका में मयूराक्षी नदी में डूबे छह बच्चे, चार का शव निकाला गया

दुमका : मयूराक्षी नदी में बुधवार को छह छात्र डूब गये.इनमें से चार का शव बरामद कर लिया गया है. बाकी दो बच्चों की तलाश जारी है.अन्य बच्चों को तलाशने के लिए लोग लगातार नदी में खोजबीन कर रहे हैं. जिन तीन शवों को बरामद किया गया है, उन्हें अंत्यपरीक्षण के लिए दुमका सदर अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2015 2:06 AM
दुमका : मयूराक्षी नदी में बुधवार को छह छात्र डूब गये.इनमें से चार का शव बरामद कर लिया गया है. बाकी दो बच्चों की तलाश जारी है.अन्य बच्चों को तलाशने के लिए लोग लगातार नदी में खोजबीन कर रहे हैं.
जिन तीन शवों को बरामद किया गया है, उन्हें अंत्यपरीक्षण के लिए दुमका सदर अस्पताल ले जाया गया है. सभी छात्र कुम्हारपाड़ा स्थित एसएस विद्या विहार के दसवीं कक्षा के थे. तीन अलग-अलग बाइक में सवार होकर नौ लड़के मयूराक्षी नदी के हरिपुर घाट में नहाने के लिए गये थे. इसी क्रम में छह लड़के डूब गये, जबकि तीन किसी तरह पानी की धार में निकल पाने में कामयाब रहे.
ये बच्चे डूबे : रीतिक सिंह, सिंहबाग. 2. राजदीप झा, न्यू बाबूपाड़ा 3. हर्षित जायसवाल, आजादनगर, दुमका, 4. अमन कुमार, 5. पवन मंडल, 6. मितेश सिन्हा