जरमुंडी में 20 किलो पॉलीथिन जब्त, 2700 रुपये वसूला जुर्माना
नगर प्रबंधक प्रियंका कुमारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. इसका मुख्य उद्देश्य नगर पंचायत क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाना तथा नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है.
कार्रवाई. सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नपकर्मियों ने चलाया अभियान प्रतिनिधि, बासुकिनाथ नगर विकास विभाग के निर्देश पर नगर पंचायत बासुकिनाथ ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इसके तहत जरमुंडी बाजार के वार्ड संख्या 01, 02 एवं 03 में दुकानों की जांच की गयी. इस दौरान तीन दुकानों से 20 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया. प्रतिबंध के बावजूद प्लास्टिक का उपयोग करते पाये गये दुकानदारों से 2,700 रुपये जुर्माना वसूल कर नगर पंचायत कोष में जमा कराया गया. नगर प्रबंधक प्रियंका कुमारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. इसका मुख्य उद्देश्य नगर पंचायत क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाना तथा नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि पॉलीथिन थैले, थर्मोकोल की थाली और कटोरी के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध है. इसके बावजूद यदि किसी दुकान में इस्तेमाल करते पाया गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी. नगर प्रबंधक ने बताया कि जिन दुकानदारों ने जुर्माना की राशि अब तक जमा नहीं की है, उन्हें दो दिनों के भीतर भुगतान करना होगा. निर्धारित समय सीमा में राशि जमा नहीं करने पर संबंधित मामलों की सूचना केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भेजी जायेगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी दल में नगर प्रबंधक प्रियंका कुमारी, जेइ पिंटू कुमार, राजकुमार मंडल, सुशांत मिश्रा, धीरज कुमार राव, सुदिन यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
