मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पहुंचे दुमका, शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने को लेकर बन रही रणनीति

दुमका : संताल परगना के 16 विधानसभा क्षेत्र में होने वाले अंतिम चरण के चुनाव और मतदान को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे उपराजधानी दुमका के समाहरणालय सभागार में प्रमण्डल स्तर की अहम बैठक कर रहे हैं. बैठक में संताल परगना प्रमंडल के सभी छह जिला के उपायुक्त पुलिस अधीक्षक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2019 1:13 PM

दुमका : संताल परगना के 16 विधानसभा क्षेत्र में होने वाले अंतिम चरण के चुनाव और मतदान को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे उपराजधानी दुमका के समाहरणालय सभागार में प्रमण्डल स्तर की अहम बैठक कर रहे हैं. बैठक में संताल परगना प्रमंडल के सभी छह जिला के उपायुक्त पुलिस अधीक्षक के साथ साथ चुनाव में लगे अधिकारी शिरकत कर रहे है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी केएन झा व शैलेश कुमार चौरसिया तथा एडीजी अभियान सह नोडल इलेक्सन पदाधिकारी मुरारीलाल मीणा, आयुक्त विमल, आईजी रंजीत प्रसाद, डीआईजी राजकुमार लकड़ा, एसएसबी, सीआरपीएफ आदि के वरीय अधिकारी मौजूद है.

अंतिम चरण के चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अधिकारियों को कई निर्देश दिए जा रहे है जिसमे शांति ढंग से चुनाव संपन्न कराने के साथ साथ संताल परगना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ चुनाव कराने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है.