झामुमो ने किया साफ, गुरुजी ही दुमका से लड़ेंगे, नहीं लड़ने की बात साजिश
रांची-दुमका : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने साफ किया है कि पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन यानी गुरुजी ही दुमका से चुनाव लड़ेंगे. गुरुजी का मतलब हम सब हैं. सभी चुनाव लड़ रहे हैं. गुरुजी का प्रतीक हमेशा से रहा है, रहेगा. उन्होंने शिबू सोरेन के दुमका से चुनाव […]
रांची-दुमका : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने साफ किया है कि पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन यानी गुरुजी ही दुमका से चुनाव लड़ेंगे. गुरुजी का मतलब हम सब हैं. सभी चुनाव लड़ रहे हैं. गुरुजी का प्रतीक हमेशा से रहा है, रहेगा. उन्होंने शिबू सोरेन के दुमका से चुनाव न लड़ने के उठ रहे ऐसे सवाल को षड़यंत्रकारियों की साजिश करार दिया है. श्री सोरेन दुमका में पत्रकारों से बात कर रहे थे़
सीएम रघुवर दास के दुमका दौरे के सवाल पर कहा कि यह दौरा झामुमो के लिए मायने नहीं रखता. मायने रखता है तो भाजपा व मुख्यमंत्री के लिए. उन्होंने कहा कि एक-दो दिनों के अंदर जेएमएम अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर देगा. हेमंत ने दुमका में चुनावी तैयारी को लेकर कहा कि यह क्षेत्र हमारा रहा है.
लोकसभा-विधानसभा क्षेत्र में हमारी मजबूत स्थिति है, तैयारी उन्हें करनी है, जिनका कोई वजूद नहीं है. उन्होंने कहा कि आज जेएमएम में कोई भगदड़ की स्थिति नहीं है. भगदड़ हमारे विरोधियों में है. विरोधियों के सपने चकनाचूर होंगे. बोरियो से भाजपा विधायक व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी के झामुमो में शामिल होने के लगाये जा रहे कयास पर हेमंत ने कहा कि कौन आयेगा, नहीं आयेगा, यह समय बतायेगा, लेकिन यह तय है कि झामुमो आनेवाले चुनाव में मजबूत स्तंभ बनकर उभरेगा.
उन्होंने कहा कि ताला मरांडी को लेकर पार्टी ने अभी कुछ ऐसा निर्णय नहीं लिया है़ उन्हें चुनाव मैदान में उतारने पर अभी कोई विचार किया गया है.
