कलयुगी बेटे ने पिता को कुदाल से काटकर मार डाला, कारण जानेंगे तो रह जाएंगे दंग
दलाही : मसलिया थाना क्षेत्र के रानीघाघर गांव के ओझाडीह टोला में एक पुत्र ने अपने बुजुर्ग पिता की मामूली बात पर कुदाल से काटकर हत्या कर दी. घटना रविवार देर रात की है.... पिता का हत्यारा भाजी हांसदा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना घर बना रहा था. कुछ काम होने के बाद वो […]
दलाही : मसलिया थाना क्षेत्र के रानीघाघर गांव के ओझाडीह टोला में एक पुत्र ने अपने बुजुर्ग पिता की मामूली बात पर कुदाल से काटकर हत्या कर दी. घटना रविवार देर रात की है.
पिता का हत्यारा भाजी हांसदा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना घर बना रहा था. कुछ काम होने के बाद वो काम करने के लिए बंगाल चला गया, लेकिन जब वो बंगाल से लौटकर अपने घर आया तो उसने देखा कि घर की छत की ढलाई करने के लिए उसने जो छड़ खरीद रखे थे वो नजर नहीं आ रहे हैं. जब उसने इसके बारे में पड़ताल की तो पता चजला कि उसके पिता धूमा हांसदा ने पड़ोसी के श्रीनंद सोरेन को उनके आवास में लगाने के लिए उधार में दे दिया था.
इसी को लेकर बेटे भाजी हांसदा का अपने बुजुर्ग पिता धूमा हांसदा (70) के साथ बार-बार झगड़ा हो रहा था. पिता-पुत्र एक ही घर मे रहते थे. रविवार देर शाम दोनों पिता पुत्र शराब के नशे में धुत होकर घर वापस लौटे.दोनों के बीच छड़ को लेकर कहासुनी होने लगी. धीरे-धीरे कहासुनी छगड़े में बदल गयी.
बेटे भाजी हांसदा ने घर में रखी कुदाल उठा ली और अपने पिता पर हमला कर दिया. उसने पहले पिता के दाहिने हाथ को चोटिल किया. फिर कुदाल से पिता के सिर पर प्रहार कर दिया. जिससे उसके पिता धूमा हांसदा की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.गांव की एक महिला लीला मरांडी ने जब हल्ला किया तो ग्रामीण वहां जुटे.
गांववालों ने मसलिया थाना को हत्या की सूचना दी. उसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया तथा हत्यारोपी पुत्र भाजी हांसदा को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल दुमका भेज दिया गया है.
