दुमका : सड़क किनारे पलटे कंटेनर से टकराकर 3 मरे, बाइक से मेला देखने रहे थे

संवादादाता@दुमका... दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर शनिवार की देर शाम हुए एक हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गयी. तीनों एक ही बाइक पर सवार थे और गोजंबा-भंडारो गांव से नोनीहाट दुर्गापूजा के अवसर पर मेला देखने जा रहे थे. इसी क्रम में उनका बाइक एक कंटेनर से जाकर टकरा गया. यह कंटेनर दुर्घटनाग्रस्त होकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2018 10:32 PM

संवादादाता@दुमका

दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर शनिवार की देर शाम हुए एक हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गयी. तीनों एक ही बाइक पर सवार थे और गोजंबा-भंडारो गांव से नोनीहाट दुर्गापूजा के अवसर पर मेला देखने जा रहे थे. इसी क्रम में उनका बाइक एक कंटेनर से जाकर टकरा गया. यह कंटेनर दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क के किनारे पलटी हुई थी.

बाइक की गति काफी तेज रहने की वजह से बाइक के टकराने के साथ तीनों उस कंटेनर से टकरा गये और उनकी मौत हो गयी. इलाका रामगढ़ थाना क्षेत्र का है. सूचना पाकर जब गांव के लोग पहुंचे, तब उनकी पहचान हुई. मृतकों में रविंद्र लायक, कैलाश लायक और सुनील लायक शामिल है.

तीनों रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोजंबा लोवडीह गांव के रहने वाले थे. हादसे की सूचना पर मृतक रविंद्र लायक का बड़ा भाई देवेंद्र लायक जब घटनास्थल पर पहुंचा, तो भाई के साथ-साथ तीनों के शवों को खून से लथपथ हालत में देखकर बेहोश होकर गिर गया. उसे तुरंत एम्बुलेंस से दुमका सदर अस्पताल लाया गया है.

इधर हादसे के बाद आक्रोशित गामीणों ने दुमका-भागलपुर मार्ग पूरी तरह जाम कर दिया है. घटनास्थल पर रामगढ़ के अंचलाधिकारी रामा रविदास और थाना प्रभारी राजीव कुमार रंजन पहुंचे हुए हैं तथा लोगों को समझा-बूझाकर जाम हटाने तथा शांत कराने में लगे हुए हैं. मृतकों में दो विवाहित थे, ऐसी सूचना मिल रही है.