युवती से छेड़खानी का प्रयास दो आरोपित युवक गिरफ्तार

मोबाइल मरम्मत कराने पोड़ैयाहाट से हंसडीहा आयी थी युवती पीड़िता के बयान पर हंसडीहा थाना में मामला दर्ज हंसडीहा/दुमका : गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के कमराडोल गांव की एक युवती ने हंसडीहा थाना में स्थानीय बाजार में रहनेवाले प्रीतम कुमार पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाते हंसडीहा थाना में प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 13, 2017 5:48 AM

मोबाइल मरम्मत कराने पोड़ैयाहाट से हंसडीहा आयी थी युवती

पीड़िता के बयान पर हंसडीहा थाना में मामला दर्ज
हंसडीहा/दुमका : गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के कमराडोल गांव की एक युवती ने हंसडीहा थाना में स्थानीय बाजार में रहनेवाले प्रीतम कुमार पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाते हंसडीहा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रीतम सहित तीन लोगों को मामले में आरोपित बनाया गया है. हंसडीहा थाना प्रभारी शैलेंद्र पांडेय ने प्रीतम के साथ-साथ आरोपी बनाये गये उसके भाई उत्तम जायसवाल को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. युवती के मुताबिक वह मोबाइल की मरम्मत कराने सोमवार की दोपहर हंसडीहा बाजार आयी थी. मोबाइल दुकान बंद रहने की वजह से वह घुमने के लिए हंसडीहा हाइ स्कूल के पास जंगल की तरफ चली गयी. इसी दौरान युवती को अकेले देख प्रीतम ने उसे बाइक पर बिठा जबरन जंगल की तरफ ले जाकर गलत नीयत से छेड़खानी करनी शुरू कर दी.
प्रीतम के चंगुल से किसी तरह भाग निकलने की कोशिश की, तो उसे धमकाया गया कि वह थाना में शिकायत करेगी, तो जान से मार देंगे. दोनों ने जबरन उसका सादे कागज पर अंगूठे का निशान ले लिया. डर से वह थाना न जाकर अपने घर पहुंच अपने मां को सारी बातें बतायी. बाद में उन भाईयों ने कार से पहुंचकर उसके घर में भी धमकाया. थाना जाकर केस उठाने को कहा. उसने कहा कि वह अभी थाना नहीं गयी है, तो भी उनलोगों ने उसे अपनी गाड़ी में बिठा लिया और थाना गेट के सामने ले जाकर छोड़ दिया. जिसके बाद युवती ने थाने में शिकायत की. पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या 102/17 में भादवि की धारा 376,511, 420, 504 एवं 506 के अलावा पोस्को एक्ट एवं एससीएसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज हो गयी है. इधर मामले में आरोपित बनाये गये युवक के परिजनों का कहना है कि प्रीतम ने दोपहर में हंसडीहा थाना जाकर हाइ स्कूल के बगल के स्टेडियम में चलनेवाले अवैध देह व्यापार की जानकारी दी थी. पर पुलिस ने उल्टे उसे ही फंसा दिया.

Next Article

Exit mobile version