दुमका सेंट्रल जेल में भी हुई छापेमारी

नहीं मिले किसी किसी तरह के आपत्तिजनक सामान दुमका : दुमका सेंट्रल जेल में शनिवार की देर रात जिला प्रशासन ने छापेमारी की. जिले के उपायुक्त मुकेश कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल, डीएसपी व एसडीओ समेत कई पदाधिकारी, थाना प्रभारी और पुलिस जवान मौजूद थे. छापेमारी तकरीबन सवा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 11, 2017 6:00 AM
नहीं मिले किसी किसी तरह के आपत्तिजनक सामान
दुमका : दुमका सेंट्रल जेल में शनिवार की देर रात जिला प्रशासन ने छापेमारी की. जिले के उपायुक्त मुकेश कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल, डीएसपी व एसडीओ समेत कई पदाधिकारी, थाना प्रभारी और पुलिस जवान मौजूद थे. छापेमारी तकरीबन सवा 11 बजे शुरू हुई. रात के एक बजे तक चली. उल्लेखनीय है कि दुमका सेंट्रल जेल में गैंगस्टर अखिलेश सिंह से लेकर राजनीतिज्ञ में योगेंद्र साहू जैसे नेता तथा तीन दर्जन से अधिक हार्डकोर नक्सली बंद है.
दुमका सेंट्रल जेल में तकरीबन 11 सौ बंदी इस वक्त बंद हैं. इनमें से अधिकांश विचाराधीन हैं. निरीक्षण के दौरान जेल के प्रत्येक वार्ड और सेल में जांच की गयी. डीसी मुकेश कुमार ने बताया कि यह रूटीन निरीक्षण था. जेल के अंदर किसी तरह की आपत्तिजनक सामान नहीं मिले हैं.

Next Article

Exit mobile version