Dhanbad News : मधबुन बस्ती के युवक की हैदराबाद में मौत, शव पहुंचते मचा कोहराम

Dhanbad News : मधबुन बस्ती के युवक की हैदराबाद में मौत, शव पहुंचते मचा कोहराम

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 3, 2025 9:04 PM

Dhanbad News : मधुबन बस्ती निवासी कोलकर्मी गोविंद महतो के 21 वर्षीय पुत्र चंद्रदीप महतो का शव रविवार की देर रात घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. चंद्रदीप महतो हैदराबाद में एक होटल में कार्यरत था. 31 अक्तूबर को वह सड़क किनारे डिवाइडर पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में मूर्च्छित पड़ा मिला था. उसकी नाक से लगातार खून बह रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही साथी उसे तत्काल अपने आवास ले गये. लेकिन सुबह जब जगाने का प्रयास किया, तो वह मृत पाया गया. हैदराबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को का पोस्टमार्टम कराया और मृतक के भाई को सौंप दिया. रविवार की देर रात जब शव मधुबन स्थित उसके आवास पहुंचा. पूरी बस्ती का माहौल गमगीन था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है