Dhanbad News: 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार अभियान

Dhanbad News: पंचायत स्तर पर जनकल्याण की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए इस वर्ष आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा.

By MAYANK TIWARI | November 17, 2025 11:36 PM

मुख्य सचिव अविनाश कुमार द्वारा जारी पत्र में कार्यक्रम में सभी पंचायतों में शिविर लगाने का निर्देश दिया गया है. पिछले वर्ष हुए कार्यक्रम की व्यापक सफलता को देखते हुए इस बार भी अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभ देने का लक्ष्य तय किया गया है. आयोजन में प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक शिविर आयोजित करने तथा उसके प्रचार-प्रसार के लिए निर्देश दिया गया है.

शिविर में ऑन-द-स्पॉट होगा समाधान

इस अभियान के तहत जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन, किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सहित कई योजनाओं में आवेदन लिये जायेंगे. शिविरों में कल्याण मंच स्थापित कर ऑन-द-स्पॉट लाभ भी बांटे जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है