Dhanbad News : पारिवारिक विवाद में युवक को वाहन से कुचला, गंभीर

Dhanbad News : पारिवारिक विवाद में युवक को वाहन से कुचला, गंभीर

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 31, 2025 1:50 AM

Dhanbad News : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह 12 नंबर निवासी शाहबाज अंसारी को उसकी बहन की ससुराल पक्ष के लोगों ने मंगलवार की रात वाहन से कुचलकर हत्या करने की कोशिश की. शाहबाज के पिता मो शमीम ने इस संबंध में जोड़ापोखर थाना में शिकायत की है. मो शमीम ने पुलिस को बताया कि वाहन के धक्के से शाहबाज गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका इलाज धनबाद शहर के जोड़ाफाटक स्थित पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर जोड़ापोखर थानेदार उदय कुमार गुप्ता ने घटना में इस्तेमाल वाहन को जब्त कर लिया. साथ ही, एक आरोपी मो. हैदर को रात में ही गिरफ्तार कर लिया. उसे न्यायिक हिरासत में बुधवार को जेल भेज दिया गया. इस बीच, मो. हैदर की दादी हसीबा खातून ने जोड़ापोखर थाना में शिकायत कर कहा है कि शाहबाज अंसारी गिर कर घायल हुआ है. उसने अपने पोते पर लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

मंगलवार रात समझौता नहीं होने पर बढ़ा विवाद

: बताया जा रहा है कि शाहबाज की बहन की शादी गोविंदपुर के मनव्वर अंसारी के साथ वर्ष 2021 में हुई थी. परिजन के अनुसार, बेटी-दामाद में अनबन चल रही है. दोनों के बीच होने वाले विवाद को लेकर मंगलवार रात समझौता वार्ता हो रही थी. आरोप है कि वार्ता सफल नहीं होने की स्थिति में विवाद बढ़ गया. बैठक रद्द होने से बौखला कर रात्रि लगभग आठ बजे लड़का पक्ष के रिश्तेदार डिगवाडीह 10 नंबर निवासी छोटू उर्फ सरफराज व मो हैदर व सोहराब अंसारी ने कार जेएच 10के 6310 शाहबाज अंसारी को 12 नंबर कांटा घर के पास कुचलकर हत्या करने का प्रयास किया. इसमें शाहबाज घायल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है