Danbad News: हेरोइन की पुड़िया बेचने के आरोप में पकड़ाया युवक, छूटा

Danbad News: हेरोइन की पुड़िया बेचने के आरोप में पकड़ाया युवक, छूटा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 5, 2025 1:52 AM

Danbad News: कुमारधुबी कालीमंडा स्थित धोबी घाट से रविवार को लोगों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. आरोप था कि वह नशेड़ियों को हेरोइन की पुड़िया बेचने आया था. लोगों को इस बात की भनक लगी, तो तुरंत मौके पर पहुंचे. देखा कि हेरोइन की पुड़िया व उसके बदले रुपये का लेन-देन चल रहा है. लोगों ने हेरोइन बेचने आये तीनों युवकों को रंगेहाथ पकड़ने का प्रयास किया. पुड़िया के साथ दो युवक भागने में सफल रहे. लेकिन एक युवक लोगों के हाथों चढ़ गया. बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस ने पूछताछ कर उसे सोमवार को पीआर बांड पर छोड़ दिया. ओपी प्रभारी राजेश लोहरा ने कहा कि फिलहाल कोई साक्ष्य नहीं था. उसके पास से नशे की कोई सामग्री नहीं मिली. इसलिए युवक को छोड़ा दिया गया. युवक निरसा थाना क्षेत्र के कंचनडीह हीड़बांध का रहने वाला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है