Dhanbad News : नप चिरकुंडा में हर घर तिरंगा व स्वच्छता पर कार्यशाला व यात्रा

Dhanbad News : नप चिरकुंडा में हर घर तिरंगा व स्वच्छता पर कार्यशाला व यात्रा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 11, 2025 5:35 PM

Dhanbad News : चिरकुंडा नप द्वारा प्रत्येक वार्ड में हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान विषय पर सोमवार को कार्यालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला के बाद नप कार्यालय से शहीद चौक चिरकुंडा तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यहां शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इओ प्रियंका कुमारी ने रैली व कार्यशाला के माध्यम से नप क्षेत्र के लोगों से अपील की कि हर घर तिरंगा लगाने के साथ-साथ हर घर को स्वच्छ रखना भी जरूरी है. कहा कि जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों के बीच संदेश पहुंचाया जायेगा. मौके पर सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन, नजरुल इस्लाम, सीएमएम अरुण बड़ाइक, पप्पू कुमार, अभिजीत कुमार, सुपरवाइजर अनिल साव, अनूप कुमार, अमर दास, चिन्मय बनर्जी, रवि प्रजापति, सबा परवीन, राजा आलम, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं, सफाइकर्मी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है