Dhanbad News: सुदामडीह साइडिंग के मजदूरों को शीघ्र मिलेगा बकाया वेतन
Dhanbad News: वार्ता में इजे एरिया के जीएम ने दिया भरोसा
Dhanbad News: बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र के सुदामडीह पांच नंबर साइडिंग के 50 ठेका मजदूरों के पांच माह से बकाया वेतन चार दिसंबर तक भुगतान हो जायेगा. बुधवार को लंबित वेतन को लेकर पूर्वी झरिया क्षेत्रीय कार्यालय भौंरा में जीएम टी पासवान के साथ सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो की वार्ता हुई, जिसमें प्रबंधन ने चार दिसंबर तक वेतन भुगतान पर सहमति जतायी. इससे पूर्व जीएम व यूनियन नेताओं ने विधायक का स्वागत किया. बीसीकेयू नेता निताई महतो ने जीएम से कहा कि दुर्गापूजा, दिवाली व छठ पर्व खत्म हो गये, लेकिन ठेका मजदूरों को वेतन नहीं मिला. प्रबंधन लंबित वेतन व एचपीसी का लाभ मजदूरों को दिलाये. विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि प्रबंधन जल्द वेतन भुगतान सुनिश्चित करे. जीएम टी पासवान ने कहा कि पांच माह से मजदूरों को वेतन नहीं मिलना गलत है. ठेकेदार द्वारा समय मांगा जा रहा है. शीघ्र मजदूरों का भुगतान कराया जायेगा. वार्ता में एजीएम सुशील कुमार, एपीएम सुधांशु महाजन, अभिषेक कुमार, भरत वैष्णव, चंदन महतो, निताई महतो, साधन बनर्जी, योगेंद्र महतो, विशु महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
