Dhanbad News : सेल चासनाला में जारी चक्का जाम के खिलाफ मजदूरों ने मोर्चा खोला, किया प्रदर्शन

Dhanbad News : सेल चासनाला में जारी चक्का जाम के खिलाफ मजदूरों ने मोर्चा खोला, किया प्रदर्शन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 10, 2025 9:50 PM

Dhanbad News : सेल चासनाला कोलियरी में 29 सूत्री मांगों को लेकर 14 दिनों से जारी संयुक्त मोर्चा के चक्का जाम के खिलाफ मंगलवार को मजदूरों ने मोर्चा खोल दिया है. सभी विभागों के लागभग पांच सौ असंगठित और संगठित मजदूरों ने झाकोमयू कार्यालय पहुंच कर नारेबाजी की. नेतृत्व यूनियन के जोनल अध्यक्ष संतोष महतो व यूनियन के केंद्रीय के सदस्य मुरारी मोहन झा ने किया. चक्का जाम आंदोलन के कारण चासनाला कोल वाशरी, अपर सिम, रॉ कोल,वाश कोल ट्रांसपोर्टिंग, टासरा रेलवे साइडिंग की ट्रांसपोर्टिंग ठप है. लेकिन सेल प्रबंधन एवं आंदोलनकारी प्रतिनिधियों के बीच मांगों पर जिच बरकरार है. इधर, प्रेसवार्ता कर यूनियन के जोनल अध्यक्ष संतोष महतो ने कहा कि संयुक्त मोर्चा अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए पिछले 14 दिनों से चासनाला कोलियरी का चक्का जाम कर दिया है. उस कारण 1200 मजदूरों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण रैयतों ने कंपनी को अपनी जमीन देकर बसाया है. जिसका दुख दर्द ग्रामीणों को ही है. कंपनी का कार्य बंद होना न तो राष्ट्र हित में है और न ही मजदूर हित में. प्रबंधन ने यदि बुधवार तक मोर्चा के साथ वार्ता कर काम चालू नहीं किया तो मजदूर कोल वाशरी प्लांट, टासरा साइडिंग की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर देंगे. प्रदर्शन में मुरारी मोहन झा, दुलाल ओझा, मो शफीक, राकेश महतो, पप्पू महतो, विक्रम महतो, रमेश महतो, भवानी गोराईं, भोला बाउरी, बिशु मांझी, पवन कुमार, प्रमोद कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है