Dhanbad News : लोकल सेल कोयला के लिए मजदूरों ने किया प्रदर्शन

Dhanbad News : लोकल सेल कोयला के लिए मजदूरों ने किया प्रदर्शन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 12, 2025 7:27 PM

Dhanbad News : तेतुलमारी कोलडंप के असंगठित मजदूरों ने तेतुलमुड़ी के 13 नबंर डंप में कोयला देने की मांग को लेकर मंगलवार को अंडरपास के समीप प्रर्दशन किया. डंप के नेता अशोक ठाकुर, मनोज मल्लाह ने कहा कि कोयला के अभाव में काफी दिनों से लोकल सेल बंद है. मजदूर भुखमरी के शिकार हो रहे हैं. आंदोलन के करीब एक घंटे बाद मोदीडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी गोपाल जी पहुंचे और असंगठित मजदूर से बात की. कहा कि बरसात में कोयला उत्पादन कम है, फिर भी लोकल सेल को कोयला देने का आश्वासन दिया, उसके बाद आंदोलन समाप्त हो गया. आंदोलन मे फेकू मल्लाह, अजीत रवानी, सुखेन्द्र यादव, रामचंद्र प्रसाद, सुधीर वर्मा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है