Dhanbad News : जनता श्रमिक संघ से जुड़े कर्मियों ने किया धनसार वर्कशॉप का काम ठप

Dhanbad News : जनता श्रमिक संघ से जुड़े कर्मियों ने किया धनसार वर्कशॉप का काम ठप

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 15, 2025 6:29 PM

Dhanbad News : धनसार विश्वकर्मा परियोजना में जनता श्रमिक संघ समर्थित कर्मियों ने मंगलवार को अभियंता पर मनमानी का आरोप लगाकर आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान करीब तीन घंटे वर्कशॉप का कार्य ठप रहा. कर्मियों का आरोप है कि ऑटो सेक्शन के हेल्पर से अभियंता इलेक्ट्रिशियन जबरन काम कराते हैं, जिससे कभी भी दुर्घटना या कोई अनहोनी होने का डर बना रहता है. अभियंता डीके पाल एक विशेष यूनियन के कर्मियों पर मेहरबानी दिखाते हैं. जनता श्रमिक संघ के कुसुंडा क्षेत्रीय सचिव कमलेश पासवान का कहना है कि अभियंता कर्मियों के साथ भेदभाव की नीति अपनाते हैं. मंगलवार को जब सोनू कुमार नामक हेल्पर वर्कशॉप में अपने कार्य पर पहुंचा तो उसे इलेक्ट्रीशियन का काम करने को कहा गया. उस पर उसने आपत्ति जताई. तो अभियंता ने डांट फटकार की. वार्ता में प्रबंधन ने काम के दौरान इलेक्ट्रिशियन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. उस पर सभी कर्मी शांत हुए. मौके पर शिवशंकर चौहान, विनय कुमार, संजय यादव, जीतेंद्र साव, रंजीत पासवान, राज कुमार, संजय साह, जयंतो दत्ता, अजय भुइयां आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है