Dhanbad News: काम के दौरान तबीयत बिगड़ने पर बीसीसीएलकर्मी की मौत, नियोजन को लेकर धरना
पीबी क्षेत्र के भागाबांध कोलियरी में कार्यरत बीसीसीएल कर्मी चुटर महतो (55) की कोलियरी परिसर में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान माैत हो गयी.
पीबी क्षेत्र के भागाबांध कोलियरी में कार्यरत बीसीसीएल कर्मी चुटर महतो (55) की कोलियरी परिसर में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान माैत हो गयी. इसके बाद परिजन मंगलवार की देर शाम कोलियरी कार्यालय के सामने शव रख नियोजन की मांग को ले धरना पर बैठक गये. इसकी सूचना मिलने पर कोलियरी प्रबंधन और यूनियन प्रतिनिधि की वार्ता हुई, पर देर रात तक नियोजन को लेकर कोई सहमति नहीं बन पायी. समाचार खिले जाने तक धरना जारी था.
प्रथम पाली में ड्यृटी के दौरान बिगड़ी थी तबीयत
घटना के संबंध में सहकर्मियों ने बताया कि मंगलवार सुबह प्रथम पाली में कर्मी चुटर महतो हाजिरी बनाने के लिए कोलियरी परिसर पहुंचे थे. चुटर बत्ती घर में कार्यरत थे. इस दौरान उनकी तबीयत खराब होने पर सह कर्मी उन्हें सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद ले गये, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वार्ता में कोलियरी प्रबंधन की ओर से मैनेजर प्लावन दास, भरत मल्लिक, कार्तिक महतो और यूनियन की ओर से निरंजन महतो, भाजपा नेता रंजीत महतो, सूरज तिवारी समेत मृतक के परिजन शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
