Dhanbad News: साउथ तिसरा में वन विभाग की जमीन से ओबी हटाने का काम शुरू
डेढ़ लाख क्यूबिक मीटर ओबी हटाया जायेगा : प्रबंधन
डेढ़ लाख क्यूबिक मीटर ओबी हटाया जायेगा : प्रबंधन लोदना. लोदना क्षेत्र के साउथ तिसरा वर्कशॉप के समीप वन विभाग की जमीन से बीसीसीएल प्रबंधन ने ओबी डंप हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. रविवार को वन विभाग की टीम डंप पर पहुंची. टीम के साथ एनटीएसटी जीनागोड़ा के अधिकारी भी शामिल थे. माइक्रोस्कोप मशीन से जमीन का सर्वे किया गया. डंप किये गये ओबी को हटाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. एनटीएसटी जीनागोड़ा प्रबंधन का कहना है कि डेढ़ लाख क्यूबिक मीटर ओबी को हटाया जायेगा. इधर, वन विभाग के अधिकारी ने बीसीसीएल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द वन विभाग की जमीन से ओबी को हटाये. सर्वे में कई अधिकारी थे शामिल : सर्वे के दौरान वन विभाग के एसबीओ यमुना कुमार वर्मन, सुमित कुमार प्रमाणिक, विक्की रजवार, सुभाष चन्द्र दास, बेड़ा वन समिति अध्यक्ष दुखन चौहान, बीसीसीएल प्रबंधन से एनटीएसटी के पीओ संजीव कश्यप, प्रबंधक अजय विश्वकर्मा व सर्वे टीम के सदस्य शामिल थे. एनटीएसटी जीनागोड़ा के पीओ संजीव कश्यप ने कहा कि वन विभाग की जमीन पर किये गये ओबी डंप को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
