Dhanbad News: संडे-हॉलिडे में कटौती के विरोध में कार्य बहिष्कार

Dhanbad News: फरमान वापस नहीं लेने पर आंदोलन की दी चेतावनी

By OM PRAKASH RAWANI | December 15, 2025 12:57 AM

Dhanbad News: बीसीसीएल की एबीजी व आकाशकिनारी कोलियरी में संडे-हॉलिडे में कटौती के विरोध रविवार को कर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया. प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. नेताओं ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन श्रमिकों की सुविधाओं की कटौती करने पर लगा है. प्रबंधन की मनमानी से कर्मी परेशान हैं. अगर प्रबंधन ने इस फरमान को वापस नहीं लिया, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. मौके पर यूनियन नेता सुदय सिंह, संजय कुमार, जयनारायण सिंह, सुकर महतो, उस्मान अंसारी, विजय पांडे, धनंजय बाउरी, देवाशीष, राजू रवानी, किशुन महतो, चंद्रशेखर पासवान, सर्वेश यादव, रंजय यादव, रवींद्र रवानी, आतिश कुमार लाल, प्रदुमन नोनिया, जगदीश प्रसाद, सुभाष रवानी, अनुज प्रसाद, राजकिशोर सिंह, इबरार अंसारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है