Dhanbad News: गांव में शराब की बिक्री के खिलाफ थाना पहुंची महिलाएं

Dhanbad News: पूर्वी टुंडी थानेदार से की कार्रवाई की मांग

By OM PRAKASH RAWANI | July 21, 2025 1:39 AM

Dhanbad News: गांव में महुआ शराब की चुलाई व बिक्री के खिलाफ बलारडीह गांव की महिलाएं रविवार को पूर्वी टुंडी थाना पहुंची. अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. महिलाओं ने बताया कि गांव में कुछ लोग महुआ शराब की चुलाई कर बेचते हैं. इससे गांव का माहौल खराब हो रहा है. इससे ग्रामीण व युवा नशे की आदी हो रहे हैं. लोग अपने रोजगार का पैसा शराब में खर्च कर देते हैं. इससे घरों में लड़ाई झगड़ा होता है. अवैध शराब के खिलाफ गांव में पहले बैठक हुई थी, लेकिन स्थिति नहीं बदली. गांव में शराब बेचने वालों से महिलाओं ने अपने घर के सदस्यों को शराब नहीं देने की अपील की थी, लेकिन उलटे अवैध शराब बेचने वालों ने कहा कि अपने घर के सदस्यों को संभाल कर रखें. महिलाओं ने थानेदार से अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में पूर्वी टुंडी प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है