Dhanbad News : सुदामडीह क्षेत्र में पानी के लिए महिलाओं ने हाजिरी घर में जड़ा ताला

Dhanbad News : सुदामडीह क्षेत्र में पानी के लिए महिलाओं ने हाजिरी घर में जड़ा ताला

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 21, 2025 1:16 AM

Dhanbad News : सुदामडीह क्षेत्र में पिछले 6 माह से पानी की घोर समस्या को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. पाथरडीह 6 नंबर बंगाली कोठी की महिलाओं ने शनिवार की सुबह पाथरडीह कोलियरी के बत्ती व हाजिरी घर में ताला जड़ दिया. परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार के खिलाफ विरोध में नारेबाजी की. इस दौरान प्रबंधन द्वारा पानी आपूर्ति करने का आश्वासन देने के बाद महिलाएं वापस लौट गयी. महिला सुमित्रा देवी ने बताया कि लगभग 6 महीने से क्षेत्र में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है, और पानी की घोर समस्या को लेकर कई बार कॉलोनी की महिलाओं ने पीओ अनिल कुमार से मिलकर पानी की समस्या से उन्हें अवगत भी कराया.,लेकिन उनकी ओर से अभी तक कोई पहल नहीं किया जा रहा है. आश्वासन देने के बाद महिलाओं ने ताला खोल दिया और वापस लौट गयी. मौके पर सुमित्रा देवी, रेणु देवी, उषा देवी, संध्या देवी आदि थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है