Dhanbad News : भूलन बरारी में ओबी डंप से कोयला चुनने के दौरान महिला घायल
Dhanbad News : भूलन बरारी में ओबी डंप से कोयला चुनने के दौरान महिला घायल
Dhanbad News : बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के भूलन बरारी छाता धौड़ा के पास गुरुवार की दोपहर ओबी डंप पर कोयला चुनने के दौरान ओबी की चपेट में आने से नया धौड़ा मुहल्ला निवासी गणेश यादव की 45 वर्षीय पत्नी सुमा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए फुसबंगला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सक ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. लोगों ने बताया कि बरारी में संचालित सुशी आउटसोर्सिंग परियोजना का ओबी छाता धौड़ा के पास डंपिंग किया जा रहा था.जिसकी चपेट में आने से सुमा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना की जानकारी पाकर दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंच गये और ओबी डंपिंग कार्य को बंद करा दिया. सूचना पाकर जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
