Dhanbad News : टुंडी के पिपराटांड़ में डायरिया से महिला की मौत, पति व दो बच्चे आक्रांत
Dhanbad News : टुंडी के पिपराटांड़ में डायरिया से महिला की मौत, पति व दो बच्चे आक्रांत
Dhanbad News : टुंडी प्रखंड की बरवाटांड़ पंचायत अंतर्गत पिपराटांड़ आदिवासी टोला में डायरिया से एक महिला रेखा देवी (28 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि उसके पति, पुत्र व पुत्री आक्रांत है. सूचना पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो के चिकित्सा प्रभारी डॉ श्रवण कुमार से बात की. फिर वह टीम के साथ पिपराटांड़ पहुंचे. वहां कैंप लगाया गया है. रेखा देवी के पति झारखंड बास्की 35 वर्ष, बेटा रोहित बास्की 6 वर्ष और बेटी अंशु उर्फ अंकिता कुमारी 3 वर्ष के अलावा मनोज बास्की 32 वर्ष भी डायरिया की चपेट में हैं. फिलहाल गांव में लगे कैंप और घर में सभी का इलाज चल रहा है. टुंडी के दुबराजपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिंता देवी 45 वर्ष, नव्या कुमारी 12 वर्ष व संध्या कुमारी 6 वर्ष का इलाज पहले से चल रहा है. मौके पर अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल, जिप सदस्य प्रतिनिधि गुरुचरण बास्की, बोदीलाल हांसदा ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. उधर फिलहाल ग्रामीणों ने श्रमदान कर पत्थर और ईंट जुगाड़ कर गांव के पहुंच पथ को चलने लायक बनाया है, पर लगातार बारिश से कीचड़ के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है. इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि एक महिला की मौत हो गयी है. अन्य का इलाज चल रहा है, उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. लोगों को गर्म पानी पीने, बासी खाना नहीं खाने की सलाह दी गयी है. विभाग की ओर से दवाइयां दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
