Dhanbad News : महुदा में तेज रफ्तार स्कार्पियो डिवाइडर से टकरा कर पलटी, महिला की मौत, आधा दर्जन घायल

Dhanbad News : महुदा में तेज रफ्तार स्कार्पियो डिवाइडर से टकरा कर पलटी, महिला की मौत, आधा दर्जन घायल

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 9, 2025 8:06 PM

Dhanbad News : धनबाद-बोकारो फोरलेन पर महुदा मोड़-तेलमच्चो के बीच गोलाई में शनिवार की दोपहर बोकारो की ओर जा रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी, जिससे गौरी देवी नामक की मौत हो गयी, जबकि लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में एक 10 साल के बच्चे को गंभीर अवस्था में रिम्स रांची रेफर कर दिया गया, बाकी लोगों का इलाज बीजीएच बोकारो में चल रहा है. गाड़ी इतनी तेज थी कि डिवाइडर से टकराकर उसके पार जाकर गिरी. घटना में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये. गाड़ी के पीछे के दोनों टायर ब्लास्ट कर गये.

नवादा से बोकारो जा रहे थे सभी लोग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन नवादा से बोकारो जा रहे थे. घटना में कुछ लोग बाहर फेंका गये और कुछ गाड़ी के अंदर ही रह गये. सूचना पर महुदा पुलिस ने गेट खोलकर गाड़ी में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेस से बीजीएच बोकारो भेज दिया. थाना प्रभारी देवानंद प्रसाद ने बताया कि नवादा की गौरी देवी की मौत हो गयी. जबकि एक सोनी कुमारी नामक महिला घायल है और वह अभी ठीक है. एक 10 साल के बच्चे को बीजीएच से रिम्स रांची रेफर कर दिया गया है. बाकी तीन लोग घायल हैं और एक को हल्का चोट है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है