Dhanbad News : श्यामडीह में दो युवक व एक युवती रात को पकड़ाये, पूछताछ
Dhanbad News : श्यामडीह में दो युवक व एक युवती रात को पकड़ाये, पूछताछ
Dhanbad News : कतरास-चंद्रपुरा हीरक मार्ग के श्यामडीह के पास दो युवक व एक युवती को कतरास पुलिस ने पकड़ा है. मंगलवार की देर रात सभी हीरक मार्ग के पास चहलकदमी कर रहे थे. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की, तो सभी ने श्यामडीह के एक नये खुले होटल में किराये पर रहने की बात कही. साथ ही कहा कि वे छाताबाद के रहने वाले हैं. पुलिस ने आधार व अन्य कागजात की जांच पड़ताल की. फिलहाल युवकों को थाना व लड़की को महिला थाना में रख जांच की जा रही है. इस संबंध में कतरास थानेदार असित कुमार सिंह ने बताया कि कुछ युवक व एक युवती फ़िल्म देखकर अमर्यादित तरीके से सड़क पर आ रहे थे. सभी को जांच के लिए लाये हैं. जिस होटल में ठहरने की बात कही है. उसका भी सत्यापन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
