Dhanbad News : महिलाओं ने हंगामा किया, तो बस्ताकोला में एक दिन में लगा नया ट्रांसफॉर्मर

Dhanbad News : महिलाओं ने हंगामा किया, तो बस्ताकोला में एक दिन में लगा नया ट्रांसफॉर्मर

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 16, 2025 8:26 PM

Dhanbad News : बस्ताकोला कोलियरी कार्यालय स्थित ट्रांसफॉर्मर सोमवार की रात तेज आवाज के साथ जल गया. उसके कारण बस्ताकोला सात नंबर बस्ती, दस नंबर बस्ती , स्टॉफ कॉलोनी ,पासवान बस्ती आदि क्षेत्रों में अंधेरा छाया रहा. उसके बाद मंगलवार को स्थानीय महिलाओं ने कोलियरी कार्यालय पहुंचकर बंद विद्युत आपूर्ति बहाल कराने की मांग की और हंगामा किया. महिलाओं के आक्रोश को देखते हुए प्रबंधक अभिषेक शर्मा ने शीघ्र दूसरा ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. उसके बाद लोग शांत हुए. जनता श्रमिक संघ नेता दिनेश पासवान, अनिल नोनिया व भाजपा बस्ताकोला मंडल महामंत्री रामदेव शर्मा ने भी प्रबंधन से तत्काल ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग की है. दबाव में आकर प्रबंधन द्वारा आनन-फानन में मंगलवार की शाम नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए प्रबंधन ने बुधवार देर रात तक सुचारु रूप से बिजली आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है