Dhanbad News : बगैर मुआवजा व नियोजन के किसी भी कीमत पर नहीं इंदुकरी को नहीं देंगे जमीन : ग्रामीण
Dhanbad News : बगैर मुआवजा व नियोजन के किसी भी कीमत पर नहीं इंदुकरी को नहीं देंगे जमीन : ग्रामीण
Dhanbad News : मधुबन पंचायत सचिवालय में सोमवार को मधुबन बचाव संघर्ष मोर्चा के बैनर तले कई मौजा के ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर बीसीसीएल व इंदुकरी निजी कंपनी पर गंभीर आरोप लगाये. मधुबन, मोहनपुर, सिदोपोकी, सदरियाडीह एवं केशरगढ़ मौजा के ग्रामीणों ने बताया कि गत रविवार को धनबाद सर्किट हाउस में विधानसभा की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति की विशेष टीम के बुलाने पर बीसीसीएल बरोरा जीएम मौजूद थे, जहां रैयतों ने अपने दस्तावेज समिति को प्रस्तुत किया, लेकिन बीसीसीएल कोई भी प्रमाण नहीं दिखा पाया. उसके बाद समिति ने इंदुकरी कंपनी द्वारा चल रहे कार्य पर तत्काल रोक लगाने की सिफारिश की है. कहा कि जब तक रैयतों को उनका हक नहीं मिल जाता, किसी भी तरह का कार्य शुरू नहीं होगा. वे नियोजन व मुआवजे की उचित शर्तों पर ही बीसीसीएल को जमीन देने को तैयार हैं. कहा कि बीसीसीएल व निजी कंपनी उन्हें प्रताड़ित कर रही है. प्रेसवार्ता में डेगलाल महतो, शेख रहीम, बिरजू महतो, गोपाल महतो, राजेश कुमार महतो, बंशी महतो, स्वरूपानंद महतो, याकूब अंसारी, भरत महतो, प्रकाश महतो, दिनु महतो, भगलु महतो, मुक्तेश्वर महतो, राजू महतो, मनोज महतो, मुकेश महतो, परशुराम महतो, सुजीत रविदास, भगीरथ राम, कैलाश महतो, अभिषेक महतो, राजा घोष आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
