Dhanbad News : शहीद संदीप सिंह स्मारक समिति का स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

Dhanbad News : शहीद संदीप सिंह स्मारक समिति का स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 28, 2025 6:46 PM

Dhanbad News : शहीद संदीप सिंह स्मारक सेवा समिति चरक द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सोमवार को सीएचसी टुंडी दुबराजपुर में किया गया. शहीद संदीप सिंह रक्त अधिकोष टुंडी एवं एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक धनबाद के संयुक्त प्रयास से यह आयोजन किया गया, जिसमें 12 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. जाताखूंटी पंचायत की मुखिया आशा मुर्मू एवं एवं कदैंया मुखिया अजीमुद्दीन अंसारी ने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि देकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर समिति के अध्यक्ष हरिहर प्रसाद सिंह, सचिव सुमन मिश्रा, कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह, शहीद के भाई दिलीप सिंह, बलराम सिंह,संजय सिंह, गाजो सिंह, मनोज कुशवाहा, लखन रविदास, दीपक सोनी, कुंदन सिंह, प्रमोद कुमार, सनातन मुर्मू, गगन लाला, विजय सिंह आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है