Dhanbad News: वॉलीबॉल टूर्नामेंट में वॉली बाउंसर बना चैंपियन

Dhanbad News: एमपीएल में दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

By OM PRAKASH RAWANI | March 27, 2025 12:40 AM

विजयी प्रतिभागी को पुरस्कृत करते एमपीएल के सीइओ

Dhanbad News: एमपीएल में दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

Dhanbad News: एमपीएल खेल समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को वॉली बाउंसर और स्पाइक मास्टर्स के बीच खेला गया. इसमें वॉली बाउंसर ने स्पाइक मास्टर्स को 25-19 व 25-23 के सेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता टीम को एमपीएल के सीइओ जगमीत सिंह सिद्धू ने ट्रॉफी प्रदान किया.

खेल सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम: सीइओ

उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है. टूर्नामेंट में छह टीमों ने हिस्सा लिया. ग्रुप ए में ब्लॉक बूस्टर, वाली हैमर एवं नेट निंजास तथा ग्रुप बी में स्पाइक मास्टर्स, वॉली बाउंसर एवं टेक टाइटंस शामिल थे. टूर्नामेंट को सफल बनाने में खेल समिति के चेयरमैन रूपेश सिंह, गौरव कौशिक, केबी सिंह, मुकुंद माधव देवव्रता दास का अहम योगदान रहा. मौके पर रूपेश श्रीवास्तव, श्रीनिवासा तिलारी, सुनील कुमार सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है